भोपाल । मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच द्वारा 9 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली आक्रोश रैली एवं महाधरने में प्रदेश के कोने-कोने से स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, एनपीएस धारक कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, अंशकालीन कर्मचारी एवं वन सुरक्षा श्रमिक भोपाल आ रहे हैं। कर्मचारी मंच को आंदोलन के लिए अंबेडकर जयंती मैदान के स्थान पर सेकंड स्टॉप तुलसी नगर स्थित तुलसी उद्यान मार्केट के बगल में अधिकृत किया गया है।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि 9 अप्रैल  के आंदोलन में सर्वप्रथम दोपहर 12:00 बजे आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी। उसके बाद महा धरना देकर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। रैली धरने में प्रदेश के एनपीएस धारक कर्मचारी, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, अंशकालीन कर्मचारी एवं वन सुरक्षा श्रमिक बड़ी तादाद में शामिल होने के लिए अपने-अपने ब्लॉक जिला संभाग से प्रस्थान कर चुके हैं तथा अपनी ओपीएस बहाली, सातवें वेतनमान का लाभ, नियमितीकरण नियमित वेतनमान, अवकाश सुविधा, कलेक्टर दर का वेतन ,मेडिकल सुविधा, बीमा सुविधा ,पीएफ सुविधा ,अनुकंपा नियुक्ति आदि मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। रविवार के आंदोलन के लिए कर्मचारी मंच ने संचालन समिति का गठन किया है। जिसमें सुनील पाठक, भागीरथ विश्वकर्मा, श्याम बिहारी सिंह, सत्येंद्र पांडे, शिवप्रसाद सांगुले, हरि सिंह गुर्जर, लव प्रकाश पाराशर, श्याम लाल विश्वकर्मा, केके कहार श्याम चौधरी को मनोनीत किया गया है जो आंदोलन का पूर्ण संचालन करेंगे।