भोपाल। राजधानी की क्रइम ब्रांच टीम ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालो के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के दौरान दो महिला गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाए विशाखापटनम से तस्करी करते हुए गांजा भोपाल लेकर आई थी। महिलाओं के कब्जे से 16 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 33 हजार रूपये बताई गई है। आरोपी  विशाखापट्नम से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर भोपाल लाकर और उसे कोलार, मंगलवारा, ,शाहजहांनाबाद और गौतम नगर जैसे इलाकों में बेचते थे। शातिर महिलाए पिट्ठू बैग व ट्राली बैग में गांजा लेकर निकलती थीं, जिससे किसी को उन पर सदेंह नहीं होता था। बताया गया है की पकड़ी गई महिलाएं पहले भी गांजा तस्करी कर चुकी हैं। अति पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को मंगलवार रात में मुखबिर से सूचना मिली कि मंगलवारा इलाके में स्थित होटल ग्रांड के पीछे मैदान में दो महिलाएं सदिंग्ध हालत में पिट्ठू बैग व ट्राली बैग लेकर खड़ी है। संभवत उनके पास मादक पदार्थ है, जिसे वह ठिकाने लगाने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रही हैं। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेरांबदी कर दोनो संदिग्ध महिलाओ को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जॉच में उनकी पहचान पुरानी मादक पदार्थ तस्कर श्याम नगर हबीबगंज निवासी 25 वर्षीय रीना उईके और ग्राम मडिया भडौसा बासौदा जिला विदिशा 65 वर्षीय कौशल्या बाई अहिरवार के रूप में हुई। पुलिस ने उन दोनों के पास मौजूद पिट्ठू बैग व ट्राली बैग की तलाश ली तो उसके भीतर से साढ़े 16 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने जब तस्करी में गिरफ्तार महिला कौशल्या बाई अहिरवार से पूछताछ की तब उसने बताया कि वह रुपयों के लालच में रीना उईके साथ मिल गई थी। रीना ही विशाखापट्नम से गांजा सस्ते दाम पर मंगवाकर शहर में बेचा करती थी। और वह भी एक-दो बार इसकी डिलीवरी कर चुकी है।